Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kamalnath attack bjp Ram temple remembers why during elections - राम मंदिर चुनाव के वक्त ही क्यों याद आता है भाजपा को - कमलनाथ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal राम मंदिर चुनाव के वक्त ही क्यों याद आता है भाजपा को – कमलनाथ

राम मंदिर चुनाव के वक्त ही क्यों याद आता है भाजपा को – कमलनाथ

0
राम मंदिर चुनाव के वक्त ही क्यों याद आता है भाजपा को – कमलनाथ
Kamalnath attack bjp Ram temple remembers why during elections
Kamalnath attack bjp Ram temple remembers why during elections
Kamalnath attack bjp Ram temple remembers why during elections

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसके नेताओं को राम मंदिर मुद्दा हमेशा चुनाव के वक्त ही याद क्यों आता है।

कमलनाथ ने यहां मीडिया से कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल भाजपा को पिछले चार वर्षों से अधिक समय के दौरान राम मंदिर याद क्यों नहीं आया। ये चीजें उन्हें सिर्फ चुनाव के वक्त ही याद आती हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि भाजपा ने अपने पंद्रह वर्षों के शासनकाल में एक भी शासकीय गौशाला नहीं बनवायी। जबकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने अपने वचनपत्र के अनुरूप एक हजार सरकारी गौशालाएं बनवाने का निर्णय कल लिया है और इस पर तेजी से अमल किया जाएगा। गौशाल निर्माण का लक्ष्य तय कर दिया है और इसकी हर माह समीक्षा की जाएगी।

कमलनाथ ने बताया कि उनसे तीन चार जिलों के किसान मिले हैं और उनका कहना है कि उन्होंने कोई कर्ज नहीं लिया है। इसके बावजूद उनके नाम के आगे कर्ज चढ़ा हुआ है। इससे लगता है कि पूर्ववर्ती सरकार में फर्जी कर्ज संबंधी घोटाला हुआ है। यह राशि एक हजार करोड़ रूपयों से अधिक की लग रही है। सरकार पूरे मामलों की जांच कराएगी और किसी भी दोषी को छोड़ेगी नहीं। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी।