Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
higher education minister bhanwar singh bhati at scooty distribution program in ajmer-अजमेर जिले की छात्राओं को 72 स्कूटी वितरित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर जिले की छात्राओं को 72 स्कूटी वितरित

अजमेर जिले की छात्राओं को 72 स्कूटी वितरित

0
अजमेर जिले की छात्राओं को 72 स्कूटी वितरित

अजमेर। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिले की 72 अव्वल बालिकाओं को मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत स्कूटियां वितरित की। उन्होंने छात्रा संघ कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

भाटी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देेने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से और अधिक बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार प्रत्येक जिले में 50 के स्थान पर 100 बालिकाओं को लाभान्वित करने पर विचार कर रही है। महाविद्यालय में अध्ययन का समय जीवन का स्वर्णकाल होता है। इस दौरान की गई मेहनत जीवन को सफल बनाती है। इससे बालिकाएं जीवन के लक्ष्य को पूर्ण करने में समर्थ हो सकेगी।

उन्होंने गुणवतापूर्ण एवं रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति सरकार की मंशा जाहिर की। इसके लिए राज्य के समस्त विद्यालयों में प्रतियोगिता दक्षता अभियान चलाया जा रहा है। इस निःशुल्क कोचिंग योजना से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ प्रतियोगिाता परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे। कोचिंग के साथ सामान्य ज्ञान की एक-एक पुस्तक भी प्रदान की जा रही है।

हैलमेट के लिए किया जागरूक

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने छात्राओं को स्कूटी चलाते समय हैलमेट को आदत बनाने का आह्वान किया। हैलमेट पहनकर वाहन चलाना सबका उत्तरदायित्व है। साथ ही ड्राईविंग लाइसेंस तुरन्त बनवाना चाहिए।

पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर ने कहा कि बालिका शिक्षित होकर दो कुलो को रोशन करती है। यह महत्वाकांक्षी योजना बालिकाओं को प्रोत्साहित करेगी। पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि बालिकाओं ने छात्रा संघ कार्यालय के लिए विधायक कोष से फण्ड की मांग की थी। बालिकाओं की आवश्यकताओं को देखते हुए विधायक कोष से 5 लाख रूपए प्रदान किए गए। आज कोष कार्यालय का उद्घाटन हुआ यह प्रसन्नता का विषय है।

स्कूटी वितरण समारोह में 72 छात्राओं को मैरिट के अनुसार स्कूटी वितरित की गई इसमें 50 छात्राएं मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा 22 छात्राएं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना से लाभान्वित हुई। मेधावी योजना की 81 तथा देवनारायण योजना की 74 प्रतिशत कट ऑफ रही।

इस समारोह में मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में राजकीय कन्या महाविद्यालय की 14, सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर की 11, रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय किशनगढ़ की 9, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की 6, राजकीय महाविद्यालय अंराई की 6, केकड़ी की 2, सरवाड़ की 2 एवं गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद की 2 छात्राएं लाभान्वित हुई।

इसी प्रकार देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में राजकीय कन्या महाविद्यालय की 7, सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय की 7, रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय किशनगढ़ की 4, राजकीय महाविद्यालय केकड़ी की 2 तथा सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर एवं गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद की एक-एक छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई।

इस अवसर पर स्थानीय प्राचार्य चेतन प्रकाश, अध्यक्ष विजय जैन, सबा खान एवं बालिकाओं के अभिभावक उपस्थित थे।