Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Siddaramaiah blames on JD (S) not playing coalition Religion in Rahul Gandhi meets, - जद (एस) नहीं निभा रही गठबंधन का धर्म: सिद्दारमैया - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru जद (एस) नहीं निभा रही गठबंधन का धर्म: सिद्दारमैया

जद (एस) नहीं निभा रही गठबंधन का धर्म: सिद्दारमैया

0
जद (एस) नहीं निभा रही गठबंधन का धर्म: सिद्दारमैया
Siddaramaiah blames on JD (S) not playing coalition Religion in Rahul Gandhi meets,
Siddaramaiah blames on JD (S) not playing coalition Religion in Rahul Gandhi meets,
Siddaramaiah blames on JD (S) not playing coalition Religion in Rahul Gandhi meets,

बेंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्दारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कहा है कि राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन का धर्म नहीं निभा रही।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सिद्दारमैया ने बुधवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और गठबंधन सरकार में सहयोगी जद (एस) पर कई आरोप लगाये। उन्होंने गांधी के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी की शिकायत की और उन पर कांग्रेस विधायक को मिलने का समय नहीं देने का आरोप लगाया।

पार्टी सूत्र के अनुसार सिद्दारमैया ने कहा, “मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की शिकायत एकदम सही है और इसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए।” पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के अध्यक्ष एच. डी. देवेगौड़ा ने बुधवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में श्री सिद्दारमैया पर तंज कसे थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस विधायकों को नियंत्रण में रखने की चेतावनी दी।

देवेगौड़ा कांग्रेस विधायकों विशेषकर मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी की सरकार में विकास कार्य बाधित होने का आरोप लगाने वाले मंत्री एम. टी. बी. नागराज और एस. टी. सोमशेखर से काफी खफा हैं। सिद्दारमैया के नाम लिये बिना देवगौड़ा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा, “वे अनावश्यक रूप से मुख्यमंत्री के किये गये कार्यों पर धब्बा लगाने का काम कर रहे हैं।”

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के दबाव में काम करना पड़ रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस दबाव को सहन करने की अपील की। कुमारस्वामी ने कहा, “यह सच है कि मुझे बहुत कष्ट पहुंच रहा है और मैं इस्तीफा देना चाहता था। आखिर मैं कब तक सहन करूं।” उपमुख्यमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने मुख्यमंत्री के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री ने किस संदर्भ में यह बात कही है।”