ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबम टुकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
टुकी ने मोदी को पत्र लिखकर कहा,“ पूर्वात्तर के लोगों के अधिकारों, विशेषाधिकारों और भावनाओं को नजरअंदाज करके आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विधेयक को लोकसभा से पारित किया गया जिसे टाला जाना चाहिए था।” उन्होंने प्रधानमंत्री से पूर्वोत्तर के लोगों के व्यापक हितों के मद्देनजर इस विधेयक पर पुनर्विचार करने की मांग की।
टुकी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अलग से पत्र लिख कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के पूर्वोत्तर राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी इस विधेयक का पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने श्री सिंह से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि यह विधेयक राज्यसभा से पारित होने ने पाये। उन्होंने मुख्यमंत्री पेमा खांडू को भी पत्र लिखकर नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 का कड़ा विरोध करने का अनुरोध किया है।