Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Now you will be able to sit at a click - अब एक क्लिक पर बेंच सकेंगे घर पर पड़ा रद्दी माल - Sabguru News
होम Latest news अब एक क्लिक पर बेंच सकेंगे घर पर पड़ा रद्दी माल

अब एक क्लिक पर बेंच सकेंगे घर पर पड़ा रद्दी माल

0
Now you will be able to sit at a click
Now you will be able to sit at a click

आज के समय में भले ही कोई पुराना सामान बेंचने के लिए ओएलएक्स या क्विकर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं लेकिन अब भी घर में पड़े रद्दी माल को बेचना सबसे बड़ी मुसीबत साबित होता है।

जहां पहले आमतौर पर गली-महल्लों में कबाड़ वालों को ढ़ेला गाड़ी लिए घूमते-फिरते देखा जा सकता था, वहीं अब ऐसे कबाड़ वालों की संख्या में भी काफी कमी आ गई है, और इस कमी की वजह से घर पर पड़े रद्दी माल को बाहर निकालना एक बड़ी समस्या बन गई है। हालांकि डिजिटल होते इंडिया में अब इस समस्या का हल भी निकाल लिया गया है। दरअसल अब आप अपने घर पर पड़े स्क्रैप मैटेरियल (रद्दी माल) को बेहद आसान तरीके से बेंच सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक ऐसी संस्था ‘स्क्रैप मार्केट’ में दस्तक देने जा रही है, जो घर बैठे आपको रद्दी माल बेचने की सुविधा देगी। इसके जरिए कोई भी कही से अपने घर पर पड़े रद्दी माल को आसान तरीके से बेंच सकेगा। यह अपने आप में देश की ऐसी पहली संस्था होगी जो महज एक क्लिक पर स्क्रैप माल को ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए बेचने की सुविधा देगी। जबकि इसके माध्यम से बिना किसी झंझट, सीधे बायर से संपर्क करने का मौका मिलेगा, साथ ही मार्केट से अधिक रेट पर स्क्रैप माल बेंचने का लाभ भी उठाया जा सकेगा।

संस्था के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो यह कंपनी थोक में रद्दी माल बेचने पर कुछ स्पेशल ऑफर्स की पेशकश भी कर सकती है। वहीं संस्था के वेंडर्स शहर के लगभग हर इलाके में मौजूद होंगे, ताकि ग्राहकों को तत्काल सेवा प्रदान की जा सके। इसके अलावा किसी भी स्मार्टफोन यूजर या कंप्यूटर संचालक के लिए इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना भी खासा आसान होगा। दुसरे मायनों में देखें तो यह सुविधा ख़ास तौर पर घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है।

ऐसा इसलिए भी क्योंकि ज्यादातर घरों को मैनेज करने वाली महिलाएं ही होती हैं। उन्हें घर पर पड़े रद्दी अख़बार, प्लास्टिक के बेकार डब्बों, खाली बोतलों या लोहा लक्कड़ आदि जैसे बेकार सामानों की पक्की जानकारी होती है। हालांकि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि यह ऑनलाइन प्लेटफार्म मुख्यरूप से महिलाओं के लिए ही बनाया गया है, क्योंकि इसका इस्तेमाल कोई भी कहीं से भी कर सकता है। एक जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस ऑनलाइन कबाड़ प्लेटफार्म के वर्किंग मोड में आने की घोषणा की जा सकती है।