Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IAF: Indian Air Force's Mirage 2000 crashes in Bengaluru, pilots dead-वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

0
वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

नई दिल्ली/बेंगलूरू। वायु सेना का एक प्रशिक्षु मिराज 2000 विमान बेंगलूरू के हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई।

वायु सेना के अनुसार एचएएल ने हाल ही में इस विमान को उन्नत यानी अपग्रेड किया था और इसकी परीक्षण उडान चल रही थी। सुबह साढे दस बजे इस विमान ने एएएएल की हवाई पट्टी से उडान भरी लेकिन इसके बाद इसमें कुछ खराबी आ गई। दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई लेकिन बाद में दोनोंं की मृत्यु हो गई।

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि एक पायलट की मौत दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे पर उतरने के कारण हुई है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले वर्ष 2012 में भी दो मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।