Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Apple Apologizes for FaceTime Bug, Thanks Teen Who Found It-फेसटाइम सेक्योरिटी बग मामला : फेसबुक ने मांगी माफी - Sabguru News
होम Business फेसटाइम सेक्योरिटी बग मामला : फेसबुक ने मांगी माफी

फेसटाइम सेक्योरिटी बग मामला : फेसबुक ने मांगी माफी

0
फेसटाइम सेक्योरिटी बग मामला : फेसबुक ने मांगी माफी

सैन फ्रांसिस्को। अमरीका की सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक इंक ने ग्रुप फेसटाइम सेक्योरिटी बग के जरिये उपभोक्ता की बातचीत को छिपकर सुनने के मामले शुक्रवार को माफी मांग ली।

फेसबुक ने एक बयान में कहा कि बग की गड़बड़ियां ठीक कर ली गई हैं और लूप को बंद करने के लिए अगले सप्ताह जानकारी दी जाएगी।

फेसबुक ने कहा कि हम अपने ग्राहकों से तहे दिल से माफी मांगते हैं और उनकी सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को लेकर चिंतित हैं। हमने एप्पल के सर्वर पर ग्रुप फेसटाइम सिक्योरिटी बग को ठीक कर दिया है और हम अगले सप्ताह उपयोगकर्ताओं के लिए इस सुविधा को फिर से सुरक्षित करने के लिए एक नवीन सॉफ्टवेयर जारी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी एरिजोना में एक 14 वर्षीय लड़का दोस्तों के साथ ग्रुप फेसिंग कर रहा था, तो पाया कि वह अपने दोस्त को सुन सकता है, भले ही दोस्त ने लाइव चैट के लिए उसकी कॉल का रिसीव नहीं किया हो।