Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
delhi court extends ED custody of Gautam Khaitan by six days in fresh money laundering case-धन शोधन मामले में गौतम खेतान की ईडी हिरासत छह दिन बढ़ी - Sabguru News
होम Delhi धन शोधन मामले में गौतम खेतान की ईडी हिरासत छह दिन बढ़ी

धन शोधन मामले में गौतम खेतान की ईडी हिरासत छह दिन बढ़ी

0
धन शोधन मामले में गौतम खेतान की ईडी हिरासत छह दिन बढ़ी

नई दिल्ली। पटियाला हाउस अदालत ने काला धन और धन शोधन मामले में गौतम खेतान की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत अवधि छह दिन बढ़ा दी है।

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने खेतान की हिरासत अवधि छह दिन और बढ़ाने का अनुरोध शनिवार को स्वीकार कर लिया। खेतान अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकाॅप्टर घोटाले में भी अभियुक्त है।

ईडी ने खेतान को 25 जनवरी को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाॅप्टर घोटाले में खेतान जमानत पर है। खेतान की हिरासत अवधि बढ़ाते हुए न्यायाधीश कुमार ने ईडी को निर्देश दिया कि वह उसकी सेहत का ख्याल रखे। खेतान ने अदालत से शिकायत की थी कि वह ठीक ढंग से सो नहीं पा रहा है।

जांच एजेंसी ने अदालत के समक्ष कहा कि खेतान पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। उसके खाते में 11 करोड़ से अधिक डाॅलर/यूरो मुद्रा आई किंतु वह इसकी जानकारी नहीं दे रहा कि यह धन कैसे और कहां से आया है।

वहीं खेतान के अधिवक्ता ने ईडी की दलीलों का विरोध किया और कहा कि उनके मुवक्किल पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में किसी का नाम लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। आरोपी की रिमांड केवल बरामदगी और साक्ष्यों के आधार पर दी जा सकती है। इस मामले में ईडी के पास दस्तावेज भी हैं और इस स्थिति में रिमांड नहीं बढ़ाई जानी चाहिए।