दुबई। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में तीन स्थान के सुधार के साथ नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं।
मंधाना ने सीरीज में शतक और 90 रन बनाए जिसके दम पर मंधाना ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। मंधाना का यह चौथा वनडे शतक था। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और मेग लैनिंग क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैटर्थवेट 10 स्थान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
भारतीय ओपनर मंधाना एकदिवसीय क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने 2018 की शुरुआत से पिछले 15 वनडे में दो शतक और आठ अर्धशतक बनाए हैं।
पहले वनडे में नाबाद 81 रन बनाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स 64वें से 61वें नंबर पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों में पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने पांच-पांच स्थान का सुधार किया है और वे क्रमशः आठवें और नौंवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
पूनम ने सीरीज में छह और दीप्ति ने चार विकेट लिए। सीरीज में पांच विकेट लेने वाली एकता बिष्ट नौ स्थान की छलांग के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गयी हैं। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एक स्थान उठकर चौथे नंबर पर पहुंच गयी हैं। झूलन ने दूसरे वनडे में 23 रन पर तीन विकेट लेकर भारत को सीरीज जीत दिलाई थी।