Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Happy Birthday : Urmila Matondkar turns 45-उर्मिला माताेंडकर ने बिंदास अभिनेत्री के रूप में बनाई पहचान - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood उर्मिला माताेंडकर ने बिंदास अभिनेत्री के रूप में बनाई पहचान

उर्मिला माताेंडकर ने बिंदास अभिनेत्री के रूप में बनाई पहचान

0
उर्मिला माताेंडकर ने बिंदास अभिनेत्री के रूप में बनाई पहचान

मुंबई। बॉलीवुड में उर्मिला माताेंडकर को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपने बोल्ड अभिनय से बिंदास अभिनेत्री के रूप में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है।

मुंबई में चार फरवरी 1974 को जन्मी उर्मिला ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म ‘कलयुग’ से बतौर बाल कलाकार के रूप में की। इसके बाद उर्मिला को शेखर कपूर की वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘मासूम’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उन पर फिल्माया यह गीत लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा..बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है। इस बीच उन्होंने छोटे पर्दे के लिए कुछ सीरियलों में भी काम किया।

वर्ष 1989 में उर्मिला को कमल हसन के साथ मलयालम फिल्म चाणक्य में काम करने का अवसर मिला। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म नरसिम्हा के जरिये उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की। यूं तो यह पूरी फिल्म सन्नी देओल और ओम पुरी के इर्द गिर्द घूमती थी लेकिन उर्मिला ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया।

वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म रंगीला उर्मिला के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने एक डांसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उर्मिला मे अपोजिट आमिर खान थे। उर्मिला ने इस फिल्म में बोल्ड सीन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस फिल्म के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई।

रंगीला की सफलता के बाद उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा की कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में दौड़, सत्या, कौन, मस्त, भूत, प्यार तूने क्या किया, जंगल, एक हसीना थी आदि शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी और राम गोपाल वर्मा की आग में आइटम नंबर भी किया है।

वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म जुदाई उर्मिला के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म में उर्मिला का किरदार कुछ हद तक ग्रे शेड्स लिए हुये था। बावजूद इसके उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए उर्मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गईं।

वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिल्म कौन और वर्ष 2001 में प्रदर्शित फिल्म प्यार तूने क्या किया में उर्मिला का किरदार पूरी तरह से नेगेटिव था। प्यार तूने क्या किया के लिए वह सर्वश्रेष्ठ खलनायिका के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गईं। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म भूत में अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्म फेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स पुरस्कार दिया गया।

वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म कर्ज में उर्मिला ने एक बार फिर से नेगेटिव किरदार निभाया। इस फिल्म में उनका किरदार 80 के दशक में बनी फिल्म कर्ज में सिम्मी ग्रेवाल के निभाए किरदार से प्रेरित था। उर्मिला ने वर्ष 2016 में अपने से नौ साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। इन दिनों वह इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं।