नयी दिल्ली । लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सोमवार को प्रश्नकाल बाधित रहा और जबरदस्त शोर शराबे के बीच अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को महज 15 मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ने सदन के आठ पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी और सदन में दो मिनट के लिए उनके सम्मान में मौन रखा गया। उसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की गयी तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि उन्होंने स्थगन प्रस्ताव दिया है। अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद उन्हें बोलने का मौका दिया जाएगा।
इसी बीच तृणमूल कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी के सदस्य सदन के बीचों बीच आकर ‘मोदी हटाओ, सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो’ जैसे नारे लगाते हुए हंगामा करने लगे। कांग्रेस के सदस्य पहले अपनी सीटों पर खड़े होकर राफेल मुद्दे को लेकर तख्तियां दिखाते हुए नारे लगाने लगे और फिर आसन के सामने आ गये। राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य भी सदन के बीचों बीच आकर नारेबाजी करने लगे।
भारी शोर शराबे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया। कुछ सवालों के जवाब भी दिए गए लेकिन हंगामा बहुत बढ़ गया था जिसके कारण कुछ नहीं सुनायी दिया और अंतत: श्रीमती महाजन ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।