जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने और जलाने के विरोध में सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस के लोग उपवास पर बैठे।
इस मामले के विरोध में गांधी सर्किल पर उपवास कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शामिल हुए।
इस अवसर पर गांधी सर्किल पर विधायक रफीक खान, कृष्णा पूनिया और महेश जोशी भी मौजूद थे। इस दौरान सभी ने हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया तथा महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाली पूजा शकुन पांडे को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
इस मौके खाचरियावास ने इस घटना को देश पर हमला बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी की सोच भारत की सोच हैं। गांधी ने नफरत की राजनीति खत्म कर प्यार की राजनीति एवं अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने एवं जलाने के मामले में कांग्रेस ने अपना विरोध जताने के लिए देशव्यापी उपवास कार्यक्रम रखा।