लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानमंडल की संयुक्त बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों के हंगामे की निंदा करते हुये उन्हें अराजक और बर्बर कहा है।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद योगी ने पत्रकारों से कहा, ‘समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों का व्यवहार निंदनीय है। राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी और उनके ऊपर कागज के गोले फेंकना दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी को इसकी निंदा करनी चाहिये। आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह की व्यवस्था यह लोग चाहते हैं।’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है और उसके सदस्य ‘गुंडागर्दी’ और अराजकता फैलाने में विश्वास करते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘सपा के सदस्य अगर सदन में ऐसी बर्बरता कर सकते हैं, तो कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि बाहर आम लोगों के प्रति उनका व्यवहार कैसा होगा।’