नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने चार से पांच हजार कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बनाई है।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने मंगलवार को यहां तिमाही वित्तीय लेखा जोखा पेश किए जाने के मौके पर यह जानकारी देते हुए कहा कि इसकी तैयारी चल रही है और शीघ्र ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी।
कुछ शाखाओं में कैश काउंटरों की संख्यायें घटनाये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि काउंटरों को तर्क संगत बनाया गया है। इसके बावजूद कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है बल्कि प्रदर्शन को उत्पादकता से जोड़े जाने के बाद से इसमें सुधार हुआ है। ग्राहकों की शिकायतों में कमी आई है और कारोबार बढ़ा है।