नयी दिल्ली । एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप सिंह खरोला को नागर विमानन मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बुधवार को इस पद के लिए खरोला के नाम को मंजूरी दी। वह कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। पूर्व सचिव राजीव नयन चौबे के गत 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हो गया था। इस दौरान औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक नागर विमानन का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।
खरोला को नवंबर 2017 में एयर इंडिया का सीएमडी नियुक्त किया गया था। उनके नेतृत्व में 55 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी सरकारी विमान सेवा कंपनी ने लागत कम करने और राजस्व बढ़ाने के कई उपाय किये। हालाँकि, उनके कार्यकाल में ही एयर इंडिया के विनिवेश की कोशिश विफल रही थी और अब मंत्रालय के सचिव के तौर पर इस साल के उत्तरार्द्ध में संभावित विनिवेश की जिम्मेदारी उनके ही कंधे पर होगी।