वियना । आस्ट्रिया की राजधानी वियना में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के रूस के स्थायी प्रतिनिधि मिखाइल उल्यानोव ने कहा है कि परमाणु निरस्त्रीकरण कार्यक्रम को आगेे बढ़ाने के लिए उत्तर कोरिया को आर्थिक प्रोत्साहन देना चाहिए।
मिखाइल ने समाचार एजेंसी स्पूतनिक से कहा, “ मैं सोचता हूं कि अमेरिका को उत्तर कोरिया के लिए कुछ ठोस आर्थिक प्रोत्साहन के बारे में विचार करना चाहिए। उत्तर काेरिया के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुरूप लगाये प्रतिबंधों में छूट देने या उन्हें आसान बनाने के स्पष्ट संकेत अमेरिका को देने शुरू कर देने चाहिए। ऐसा करने से परमाणु निरस्त्रीकरण करने की उम्मीदें बहुत बढ़ जायेंगी।