Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CBI readies 5-member team to question Kolkata Police commissioner Rajeev Kumar-सीबीआई तय करेगी पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ का समय - Sabguru News
होम Delhi सीबीआई तय करेगी पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ का समय

सीबीआई तय करेगी पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ का समय

0
सीबीआई तय करेगी पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ का समय

कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को कहा कि शारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की तारीख और समय वही तय करेगी।

उच्चतम न्यायालय के इस मामले पर दिए गए निर्देशों के बाद सीबीआई का यह रुख सामने आया है। मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने शारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया था कि वह शारदा चिट फंड घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई को सहयोग करें। उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि कुमार सीबीआई की पूछताछ के लिए उपलब्ध हों।

इसके बाद कुमार ने सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को संदेश भेजकर कहा कि वह आठ फरवरी को पूछताछ के लिए तैयार हैं। सीबीआई के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि कुमार से पूछताछ की तारीख और समय जांच एजेंसी तय करेगी।

स्थानीय चैनल ने सीबीआई अधिकारी के हवाले से कहा कि सीबीआई अभी उच्चतम न्यायालय के आदेश का अवलोकन कर रही है। इसके बाद ही कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ की तारीख और समय तय किया जाएगा।

सीबीआई टीम रविवार अपराह्न कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ के लिए उनके आवास पर गई थी। ऐसा आरोप है कि सीबीआई टीम को पुलिस आयुक्त के आवास के निकट रोक दिया गया और शेक्सपियर सारणी थाने ले जाया गया।

सीबीआई टीम को थाने में कुछ घंटों तक रखा गया। सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में रविवार रात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस आयुक्त के आवास पर पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया।

उच्चतम न्यायालय के आदेश का अध्ययन करने के बाद सीबीआई कुमार से जल्द से जल्द पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई ने फर्जी कंपनियों की वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने वाले उप पुलिस अधीक्षक तथागत बर्मन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। ये फर्जी कंपनियां दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकडों-हजारों लोगों को अच्छे लाभ का प्रलोभन देकर उनके करोड़ों रुपए ऐंठने का काम कर रही थी।