नागपुर । लेफ्ट आर्म स्पिनर आदित्य सरवटे (59 रन पर 6 विकेट) के घातक प्रदर्शन से गत चैंपियन विदर्भ ने सौराष्ट्र को पांचवें और अंतिम दिन गुरूवार को 78 रन से पीटकर रणजी ट्राफी में अपनी बादशाहत बरकरार रखी।
विदर्भ ने सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन सौराष्ट्र कल अपने पांच विकेट मात्र 58 रन पर खो दिए थे। सौराष्ट्र को अंतिम 148 रन की जरुरत थी लेकिन उसकी टीम 58.4 ओवर में मात्र 127 रन पर ढेर हो गयी। विदर्भ ने पिछले साल दिल्ली को हराकर खिताब जीता था और इस बार उसने सौराष्ट्र को पस्त कर दिया।इस हार से सौराष्ट्र का पहली बार रणजी चैंपियन बनने का सपना टूट गया।सौराष्ट्र की टीम 2015-16 के फाइनल में मुंबई से हारी थी।
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले सरवटे ने इस प्रदर्शन को दूसरी पारी में भी बरकरार रखते हुए 24 ओवर में 59 रन पर छह विकेट हासिल किये और मैच में 11 विकेट पूरे किये। ऑफ स्पिनर अक्षय वखारे ने 37 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 31 रन पर एक विकेट लिया। सरवटे को मैच में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।