नयी दिल्ली । बंगलादेश के विदेश मंत्री डा. ए के अब्दुल मोमन ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने डा. मोमन को विदेश मंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि उनकी यह अच्छी पहल है कि विदेश मंत्री के तौर पर अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए उन्होंने भारत को चुना।
डा. मोमन ने प्रधानमंत्री को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में हाल में हुए घटनाक्रमों की जानकारी दी। मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत-बंगलादेश के संबंधों में नये आयाम जुड़े हैं। बंगलादेश के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नये कार्यकाल में भी दोनों देशों के संबंधों में यह गर्माहट बनी रहेगी।