ऑकलैंड । मेजबान न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन मैदान में खेले जा रहे ट्वंटी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 158 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों में शानदार चार छक्कों और एक चौके की मदद से 50 रन बनाए। उनके अलावा अनुभवी रॉस टेलर ने 36 गेंदों में सधी हुई पारी खेलते हुए तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को 159 रन का लड़ने लायक लक्ष्य दिया।
इनके अलावा टिम सेफर्ट ने 12 गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 12 रन, कॉलिन मुनरो ने 12 गेंदों में एक छक्के की मदद से 12 रन, डेरिल मिशेल ने दो गेंदों में एक रन, कप्तान विलियम्सन ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन, सेंटनर ने आठ गेंदों में सात रन, टिम साउदी ने तीन गेंदों में तीन रन बनाए। वहीं स्कॉट कुग्गेलेइजन ने नाबाद दो गेंदों में दो रन बनाए।
भारत की तरफ से कुणाल पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट, खलील अहमद ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट और हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिए।