Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
khinwara balaji mela silver jubilee celebration 2019-खिंवाडा का बालाजी मंदिर मेला रजत जयंती महोत्सव 16 व 17 अप्रेल को - Sabguru News
होम Latest news खिंवाडा का बालाजी मंदिर मेला रजत जयंती महोत्सव 16 व 17 अप्रेल को

खिंवाडा का बालाजी मंदिर मेला रजत जयंती महोत्सव 16 व 17 अप्रेल को

0
खिंवाडा का बालाजी मंदिर मेला रजत जयंती महोत्सव 16 व 17 अप्रेल को

विशाल सुथार
पाली। पाली जिले के खिंवाडा में भरने वाले सबसे बालाजी मंदिर के विशाल धार्मिक मेले के जयंती महोत्सव पर इस बार विशेष आयोजन होंगे।

बालाजी मेला रजत जयंती महोत्सव को लेकर खिंवाडा बाजाली मेला समिति, व्यापार संघ, गायत्री परिवार तथा ग्रामीणों ने रविवार को गाजे बाजे के साथ कस्बे के तमाम मंदिरों पर पंडित रामलाल ओझा व प्रकाश रावल के सान्निध्य में आमंत्रण पत्रिका चढाई।

मेला आयोजक चौथमल, फतेहचंद, विजयराज सोलंकी परिवार की ओर से ढोल-नगाडों के साथ तेरापंथ सभागार, देवी मंदिर मार्ग, मुख्य बाजार होते हुए बालाजी मंदिर, गजानंदजी मंदिर, आईमाता वडेर, शिव मंदिर सहित कस्बे ́के सभी मंदिरों ́पर बालाजी मेले की आमत्रण पत्रिका चढाकर मेले को सफल बनाने की कामना की गई।

इस अवसर पर मेला आयोजक चौथमल, विजयराज, प्रितेश, सिदार्थ, सुरेश, महेन्द्र सोलंकी, खिंवाडा व्यापार संघ के अध्यक्ष तेजाराम चौधरी, मानव कल्याण सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमराज पुनमिया, बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, सह सचिव निर्मल आचार्य, सरपंच मोहन आचार्य, कन्हैयादास वैष्णव, रानी उप प्रधान किशोरसिंह राजपुरोहित, हंसाराम चौधरी,पूरचंद जैन,रोड ̧चन्द सेवग, वजराम घांची, दिनेश सोनी, मदन सोनी, हंसाराम चौधरी, अरावली क्षैत्रीय विकास समिति नगर प्रमुख हीरालाल मेवाड, शैतानसिंह गोयल, राजूदास वैष्णव, जब्बरसिंह राजपुरोहित, फतेहराज भाटी, हेमराज टेलर सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

भजन संध्या 16 व मेला 17 अप्रेल को

खिंवाडा बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष खिंवाडा बालाजी का मेला 17 अप्रेल को भरा जाएगा। वहीं मेले से पूर्व 16 अप्रेल को एक शाम खिंवाडा बालाजी के नाम विशाल भजन स ́ध्यान भी आयोजन मेला आयोजन शा. चौथमल, फतेहचंद, विजयराज सोलंकी परिवार की ओर से लिया जाएगा।