अजमेर। बसंत पंचमी के अवसर पर प्रगतिशील राजपूत सभा की ओर से 21वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 24 जोडों ने एक दूसरे के जीवन साथी बनने की रस्में निभाई। सामूहिक बारात चामुंडा मंदिर फाइसागर रोड से बारात निकली जो गाजे बाजे के साथ आजाद पार्क पहुंची।
इससे पहले सुबह गणेश पूजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्कॉम मुख्य अभियंता नरेन्द्र सिंह निर्वाण एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदीश सिंह मेड़तिया, सेवा निवृत कर्नल गोविंद सिंह चुंडावत, वैवाहिक समिति अध्यक्ष सेवानिवृत, वाणिज्य कर अधिकारी अशोक सिंह चौहान रहे।
महामंत्री मदन सिंह चौहान ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर पुलिस चौकी के सामने पुष्कर रोड़ अजमेर से बारात रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होकर विवाह सम्मेलन स्थल आजाद पार्क पहुंची तथा दूल्हों ने तोरण की परंपरा निभाई।
दोपहर में अतिथियों के स्वागत के बाद वरमाला व पाणिग्रहण संस्कार का कार्यक्रम हुआ। सामूहिक भोजन के बाद नवविवाहित जोड़ों की विदाई के दी गई। इस मौके पर वर वधु को समिति की ओर से सोने चांदी के गहने सहित घरेलू सामान दिया गया।