नई दिल्ली। सरकारी एवं निजी क्षेत्र के सुयंक्त उपक्रम कोकोनिक्स ने मेड इन इंडिया लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां एमएआईटी द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण शिखर सम्मेलन में इस लैपटॉप को लाँच किया जो चालू वर्ष की दूसरी तिमाही से बाजार में उपलब्ध होगा।
कोकोनिक्स यूटीएस ग्लोबल, केलट्रॉन, केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) और एक्सीलेरॉन लैब्स का संयुक्त उपक्रम है। कंपनी का विनिर्माण संयंत्र तिरूवन्तपुरम में है।
कंपनी ने तीन लैपटॉप प्रदर्शित किए जिसमें सीसी11बी, सीसी11ए और स314ए शामिल है। ये लैपटॉप सरकारी संस्थानों, उद्यमों और शैक्षिक संस्थानाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किये गये हैं। उसने कहा कि इसकी कीमतें प्रतिस्पर्धी रखी जाएगी। इस शिखर सम्मेलन में 30 बड़ी कपंनियों के करीब 300 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।