जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत में खरीदी गई जमीन के मामले में रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए आज जयपुर पहुंचे।
वाड्रा मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश होंगे। कोलायत में 275 बीघा जमीन खरीद से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष वाड्रा पहले भी पेश हो चुके हैं। वह राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर पूछताछ के लिए जयपुर आए हैं। बताया जाता है कि प्रियंका भी जयपुर आएंगी। वह वाड्रा के साथ ईडी कार्यालय जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि कोलायत में रॉबर्ट वाड्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी ने जमीन खरीद रखी है। आरोप है कि यह भूमि अवैध तरीके से खरीदी गई है। बाड़मेर जिले में रिफाईनरी की स्थापना के बाद दिल्ली की कंपनियों ने बड़ी संख्या में बाड़मेर एवं बीकानेर जिलों में बड़ी मात्रा में जमीन की खरीद-फरोख्त की थी, जिसे लेकर कोलायत में कोलायत एवं गजनेर थाने में कई मामले दर्ज हैं, जिसमें चार वाड्रा से जुड़ी कंपनियां भी है।