एलजी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी एक ओर जहां अपने पहले 5जी फोन और वी40 थिंक पर काम कर रही है एलजी 24 फरवरी को एमडब्ल्यूसी के मंच से अपने इन नए स्मार्टफोंस से पर्दा उठा सकती है। वहीं एमडब्ल्यूसी से पहले ही कंपनी ने अपना एक अन्य स्मार्टफोन एलजी क्यू9 वन ऑफिशियल कर दिया है। कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन कोरियन बाजार में उतारा गया है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में दस्तक देगा।
lg q9 one के फीचर्स
1.एलजी क्यू9 वन को कंपनी द्वारा 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है।
2.इस फोन में 6.1-इंच की बड़ी फुलविज़न सुपर ब्राइट आईपीएस डिसप्ले दी गई है जो 3120 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।
3.एलजी क्यू9 वन को कंपनी द्वारा 4जीबी की रैम मैमोरी पर पेश किया गया है।
4.यह स्मार्टफोन 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.क्यू9 वन स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 540 जीपीयू मौजूद है।
6.एलजी क्यू9 वन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.6 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।
7.सेल्फी के लिए यह फोन एफ/1.9 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
8.पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 3000एमएएच की बैटरी दी गई है।