अजमेर। अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के महाना छठी आज परंपरागत तरीके से धार्मिक रीति रिवाज के साथ मनाई गई।
छठी की फातहा का कार्यक्रम सुबह दरगाह शरीफ स्थित आहता-ए-नूर में की गई। उसके बाद कुरान की तिलावत के अलावा ख्वाजा साहब की शिक्षाओं की बखान कर देश में अमन चैन खुशहाली के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर खादिम-ए-ख्वाजा की ओर से आम और खास जायरीन को तवर्रुक भेंट किया गया।
गौरतलब है कि गरीब नवाज के 807वें सालाना उर्स से पहले यह आखिरी छठी पड़ी है। उल्लेखनीय है कि पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर गत आठ फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं।