Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Indian boy and Sri Lankan girl fell in love, gets married in Mandsaur-ट्विटर के जरिए मुलाकात : श्रीलंका की बेटी बनी मंदसौर की दुल्हन - Sabguru News
होम Azab Gazab ट्विटर के जरिए मुलाकात : श्रीलंका की बेटी बनी मंदसौर की दुल्हन

ट्विटर के जरिए मुलाकात : श्रीलंका की बेटी बनी मंदसौर की दुल्हन

0
ट्विटर के जरिए मुलाकात : श्रीलंका की बेटी बनी मंदसौर की दुल्हन
Indian boy and Sri Lankan girl fell in love, gets married in Mandsaur
Indian boy and Sri Lankan girl fell in love, gets married in Mandsaur
Indian boy and Sri Lankan girl fell in love, gets married in Mandsaur

मंदसौर। सोशल मीडिया की बेहद लोकप्रिय वेबसाइट ट्विटर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक किसान के घर छप्पर फाड़ कर खुशियां लाई है।

दरअसल जिले के कुचडोद गांव के एक किसान के बेटे की शादी श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की बेटी से हुई है। दोनों की तीन साल पहले ट्विटर पर हुई पहचान पहले दोस्ती, फिर प्यार के बाद अब शादी में बदल गई है।

कुचड़ोद गांव के गोविंद प्रकाश माहेश्वरी और श्रीलंका की रहने वाली हंसिनी ईरानमली इधीरीसिंगे की पिछले दिनों हिंदू रीति-रिवाज के साथ मंदसौर में शादी हुई।

दोनों ने बताया कि वर्ष 2017 जुलाई मे हंसिनी गोविंद से मिलने भारत आई। उस दौरान गोविंद भी उसे रिसीव करने राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद से दोनों के बीच प्रेमसंबंध पनपा और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

गोविंद ने जहां इंजीनियरिंग कि पढाई पूरी की है, वहीं हंसिनी चंडीगढ में इन दिनाें डाक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं। गोविंद के पिता रामानुज माहेश्वरी कुचडोद में जनरल स्टोर चलाते हैं। शादी समारोह में हंसिनी के परिवार के 15 सदस्य श्रीलंका से मंदसौर आए।