Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lions club ajmer umang celebrates basant utsav 2019लायंस क्लब अजमेर उमंग ने मनाया बसन्त उत्सव - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer लायंस क्लब अजमेर उमंग ने मनाया बसन्त उत्सव

लायंस क्लब अजमेर उमंग ने मनाया बसन्त उत्सव

0
लायंस क्लब अजमेर उमंग ने मनाया बसन्त उत्सव

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग का बसन्तोत्सव समारोह बुधवार को फॉयसागर रोड स्थित श्रीश्याम गार्डन में हर्षोल्लास एवम उमंग के साथ मनाया।

क्लब सचिव लायन अशोक गर्ग ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर समस्त प्राणीमात्र की खुशहाली की कामना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

लायन आभा गांधी ने भारतीय संस्कृति में बसंत ऋतु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को जिन छह अलग अलग मौसम में बांटा गया है, उनमें बसंत मनचाहा मौसम है। जब फूलों पर बाहर आ जाती है, खेतों में सरसों सोना सा चमकने लगता है, गेँहू की बालियां खिलने लगती है, हर तरफ रंगबिरंगी तितलियां मंडराने लगती हैं, यही इस खूबसूरत बसंत की पहचान है और हमे इसका स्वागत कर खुशी हो रही है।

कार्यक्रम संयोजक ज्योत्सना जैन एवं चंदा दोसी ने कार्यक्रम को बसंती रूप देकर बड़े प्यार से सजाया। लायन माधुरी गर्ग ने बसंत ऋतु होउजी शानदार तरीके से खिलाई जिसका सभी ने बहुत आनंद लिया। लायन रेखा बंसल ने पीले गुबारे का युगल गेम खिलाकर सभी हंसने के लिए मजबूर कर रोमांच पैदा कर दिया।

लायन प्रतिमा दोसी व लइकन रिपु अग्रवाल ने पीले गुब्बारों पर मार्कर से एक मिनट में अधिकतम बसंत ऋतु लिखने का गेम खिलाकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। लायन इंदु टांक व आभा गांधी ने राजस्थानी गीत पीली लुगड़ी का… पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्तिथजनों की तालियां बटोरी।

लायन प्रभा गुप्ता व रेखा बंसल ने हवा के साथ साथ…. गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। पीले परिधानों में सजी धजी महिलाएं पीले फूलों से श्रृंगार कर अपने को श्रेष्ठ दिखाने को आतुर थीं। श्रेष्ठ परिधान में सुनीता ठाड़ा व निशा गर्ग विजेता रही। सर्वश्रेष्ठ फूलों की माला एवं गजरा बनाने में अंजली अग्रवाल व शंकुतला मित्तल आगे रही।

निर्णायक मंडल में लायन चेतन शर्मा व लायन मीनू सिंहल शामिल थे। सभी विजेताओं को पीले रंग के रैपर में पैक पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। पीले व्यंजन का रसस्वादन कर खुशहाली के प्रतीक बसंत ऋतु कार्यक्रम का समापन हुआ। लायन पुष्पा कुचलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।