Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung India announces 'Best Day' offers for Valentines Day - सैमसंग इंडिया ने वैलेंटाइन-डे के लिए की ‘बेस्टे डेज’ ऑफर्स की घोषणा - Sabguru News
होम Business सैमसंग इंडिया ने वैलेंटाइन-डे के लिए की ‘बेस्टे डेज’ ऑफर्स की घोषणा

सैमसंग इंडिया ने वैलेंटाइन-डे के लिए की ‘बेस्टे डेज’ ऑफर्स की घोषणा

0
सैमसंग इंडिया ने वैलेंटाइन-डे के लिए की ‘बेस्टे डेज’ ऑफर्स की घोषणा
Samsung India announces 'Best Day' offers for Valentines Day
Samsung India announces 'Best Day' offers for Valentines Day
Samsung India announces ‘Best Day’ offers for Valentines Day

भारत । सैमसंग ने वैलेंटाइन-डे से पहले ‘बेस्टल डेज’ ऑफर्स की घोषणा की है। यह ऑफर्स ऐसे उपभोक्तामओं को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए हैं जो या तो स्व यं के लिए या गिफ्ट देने के लिए सैमसंग प्रोडक्टड खरीदना चाहते हैं। ऑफर के तहत, गैलेक्सीे नोट9 का 8जीबी रैम व 512जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट इंस्टैं ट 7000 रुपए के कैशबैक के बाद 77,900 रुपए में उपलब्धए होगा।

गैलेक्सीव एस9 प्लेस के 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी मॉडल्सी की कीमतों में आकर्षक 7000 रुपए की कटौती की गई है और ये डिवाइस क्रमश: 57900, 61900 और 65900 रुपए में उपलब्धट होंगे। एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डगर्स के लिए यहां और भी खुशखबरी है। सैमसंग उन उपभोक्ता्ओं को जो अपने एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं, उनके लिए गैलेक्सीम नोट9 और एस9 प्लटस पर क्रमश: 6,000 रुपए और 4,000 रुपए का अतिरिक्तु कैशबैक की पेशकश कर रही है। स्पेकशल वैलेंटाइन डे ऑफर के रूप में, सभी गैलेक्सीर नोट9 और एस9 प्ल स मॉडल्सग पर सीमित अवधि के लिए क्रमश: 8000 रुपए और 6000 रुपए का एचडीएफसी कैशबैक मिलेगा।

यह वैलेंटाइन डे गैलेक्सी‍ नोट9 और एस9 प्लशस के सभी प्रशंसकों के लिए खास होगा क्योंचकि यहां उन लोगों के लिए भी कुछ खास है, जो एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नहीं हैं। सैमसंग ने एक अपग्रेड ऑफर की भी पेशकश की है, जहां उपभोक्ता अपने मौजूदा फोन को सैमसंग स्माीर्टफोन से अपग्रेड कर सकते हैं और 9000 रुपए का अतिरिक्ता एक्सोचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं। इस ऑफर के साथ, गैलेक्सी नोट9 के 8जीबी रैम व 512जीबी मेमोरी वाला मॉडल 68900 रुपए में उपलब्धब होगा, जबकि इसका 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाला मॉडल 58900 रुपए में आएगा।

गैलेक्सी एस9 प्लहस के सभी वेरिएंट्स को 9000 रुपए के एक्स चेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। 256जीबी वेरिएंट की कीमत 56900 रुपए, 128जीबी वेरिएंट की कीमत 52900 रुपए और 64जीबी वेरिएंट की कीमत 48900 रुपए होगी। इतना ही नहीं। सैमसंग ने गैलेक्सी् नोट9 की खरीद पर बंडल ऑफर्स की भी घोषणा की है। इस ऑफर के तहत, 128जीबी और 512जीबी मॉडल दोनों की खरीद पर, 24900 रुपए मूल्य वाली गैलेक्सीह वॉच केवल 9999 रुपए में दी जाएगी।

सैमसंग के ‘बेस्ट डेज’ ऑफर्स सभी गैलेक्सीप नोट9 और एस9 प्लवस डिवाइस पर उपलब्धा होंगे और कुल मिलकार उपभोक्ताेओं को अधिकतम 32,000 रुपए तक का फायदा होगा।
सैमसंग इलेक्ट्रॉ निक्सम कंपनी लिमिटेड के बारे में

सैमसंग अपने बदलावपूर्ण आइडिया और तकनीक के साथ दुनिया को प्रभावित और भविष्यम का आकार प्रदान करता है। कंपनी ने टीवी, स्माार्टफोन, वियरेबल डिवाइसेस, टैबलेट, डिजिटल उपकरण, नेटवर्क सिस्टरम और मेमोरी, सिस्टकम एलएसआई, फाउंड्री और एलईडी सॉल्यूरशंस की दुनिया को नए सिरे से परिभाषित किया है। स