भारत देश का हर एक नागरिक ऐसे वीरों को नमन करता है जिन्होंने अपने प्राण देश के लिए त्याग दिए और सबसे बड़ी बात यह है कि किसी प्रकार की कोई जंग नहीं चल रही थी उसके बाद भी उन्हें एक ऐसी स्थिति का निशाना बनना पड़ा जो कि अंजानी थी।
जंग कोई भी नहीं चाहता सब शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन किसी का मन ही काला हो और मन में केवल तबाही ही तबाही के ख्याल आते हो तो उसका कोई नहीं कुछ नहीं कर सकता वक्त बदलता है और घूम कर फिर वही आता है जो जैसा करता है वह वैसा भरता है।
पाकिस्तान के इस तरह के शर्मनाक घटना के बाद पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा नरेंद्र मोदी इसके लिए क्या कदम उठाते हैं यह सब को कुछ समय में नजर ही आ जाएगा पाकिस्तान की स्थिति इसके चलते हैं बहुत बिगड़ने वाली है इन 40 जवानों की जान यूं ही जाया नहीं जाएगी।
इन को इंसाफ मिलेगा और जल्द से जल्द पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा हालांकि इसके लिए भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए हैं और उसके ऊपर आगे की कार्यवाही भी बड़ी तेज गति से की जा रही है चुनावी समय है वैसे सबको साफ-साफ नजर आता है कि यह सब आतंकी घटना थी लेकिन इसके चलते हो सकता है इसमें कोई राजनीतिक बू का होना भी ताजूब नहीं होगा।
भारत के इंटेलिजेंस संस्था इसके लिए हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और इसके लिए जल्द से जल्द ठोस कदम लेने के लिए तत्पर है सबगुरु न्यूज़ की ओर से शहीदों को नमन और उनके परिवार को बहुत सारी संवेदनाएं और हम कामना करते हैं कि भगवान इस स्थिति से उनको निकलने की शक्ति दे और उनका सम्मान भी करते हैं कि ऐसे वीर सपूतों को उन्होंने जन्म दिया। शहीद वीरगति प्राप्त करें जो कि हर किसी को नसीब नहीं होती।
जय हिंद जय भारत।