नयी दिल्ली । देश की पहली इंजन रहित अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ वाराणसी से राष्ट्रीय राजधानी लौटते समय शनिवार को रास्ते में ही रूक गयी।
रेलगाडी तड़के उत्तर प्रदेश में टूंडला रेलवे स्टेशन के पास रुक गयी। रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, “वाराणसी से नयी दिल्ली आ रही ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ संभवत: किसी पशु के रेलवे लाइन से गुजरने के कारण रूक गयी।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को राजधानी स्थित नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।