देवरिया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान विजय कुमार मौर्य के शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। शहीद की पत्नी और परिजन अंतिम संस्कार से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शहीद विजय कुमार मौर्य का पार्थिव शरीर शनिवार शाम चार बजे उनके पैतृक गांव छपिया पहुंचा। जहां हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री अनुपमा जायसवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये लेकिन शहीद की पत्नी और परिजनों ने जिद पकड़ ली है कि मुख्यमंत्री जब तक आकर उनकी बात नहीं सुनेंगे शहीद का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर के दरवाजे पर रखा है। मौके पर मौजूद अधिकारी शहीद की पत्नी और परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।