Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pawan Diwan demands Sidhu to file case of sacking and sedition from Cabinet - पंजाब कांग्रेस महासचिव पवन दीवान ने की सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त और राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग - Sabguru News
होम Chandigarh पंजाब कांग्रेस महासचिव पवन दीवान ने की सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त और राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

पंजाब कांग्रेस महासचिव पवन दीवान ने की सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त और राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

0
पंजाब कांग्रेस महासचिव पवन दीवान ने की सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त और राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
Pawan Diwan demands Sidhu to file case of sacking and sedition from Cabinet
Pawan Diwan demands Sidhu to file case of sacking and sedition from Cabinet
Pawan Diwan demands Sidhu to file case of sacking and sedition from Cabinet

चंडीगढ़ । पंजाब प्रदेश कांग्रेस महासचिव पवन दीवान ने राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने तथा उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।

दीवान ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सिद्धू के दिये गये बयानों से लगता है कि वह पाकिस्तान के प्रवक्ता बनने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब समूचा विश्व यह जानता है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है जिसमें सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवानों की मौत हो गई लेकिन सिद्धू पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू अपने बयानों से देश के प्रति नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रति अपनी वफादारी साबित कर रहे हैं। ऐसा करके सिद्धू न केवल देश के साथ कथित तौर पर धोखा किया है बल्कि जनता की भावनाओं को भी आहत किया है।

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी सिद्धू को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की और उनका बोरिया बिस्तरा पैक कर पुन: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में भेजने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा “ऐसे दगाबाजों का ऐसी पार्टी में कोई स्थान नहीं होना चाहिये जिसका इतिहास देश की एकता एवं अखंडता के लिये महात्मा गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और बेअंत सिंह जैसे नेताओं के बलिदानों से भरा हुआ है“।

दीवान ने कहा कि सिद्धू की अनर्गल बयानबाजी लोगों को कांग्रेस से विरूद्ध और विमुख करने वाली है तथा ऐसे नेता को बाहर करने के साथ ही पार्टी को उनके बयानों से खुद को अलग कर लेना चाहिये। उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तान के साथ शांतिवार्ता करने का प्रवचन करने के वजाय अपनी जैड प्लस सुरक्षा और बुलेटफ्रूफ वाहन छोड़ कर देश की सीमाओं पर जाकर लड़ना चाहिये जहां देश की सुरक्षा के लिये जवान अपना लहु बहा रहे हैं। उन्होंने कहा ‘हम गोली का जबाव गोली से चाहते हैं सिद्धू जैसे नेताओं के लिये बुलैटफ्रूफ वाहन नहीं जो सत्ता का भी मजा लूट रहे हैं लेकिन भाषा पाकिस्तान की बोल रहे हैं‘।