Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
successful test of TaxiBots on airbus A320 aircraft at IGI airport-ए320 विमान पर सफल रहा टैक्सी बोट का परीक्षण - Sabguru News
होम Business ए320 विमान पर सफल रहा टैक्सी बोट का परीक्षण

ए320 विमान पर सफल रहा टैक्सी बोट का परीक्षण

0
ए320 विमान पर सफल रहा टैक्सी बोट का परीक्षण

नई दिल्ली। विमानों की टैक्सी में इस्तेमाल होने वाले टैक्सी बोट का एयरबस के ए320 विमानों पर दुनिया में पहला सफल परीक्षण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया गया।

टैक्सीबोट इंडिया ने बताया कि देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के ए320 विमान पर बीती रात टैक्सीबोट का परीक्षण किया गया जो सफल रहा। इस मौके पर विस्तारा और एयर एशिया के प्रतिनिधि भी शामिल थे और उनके विमानों पर इसका परीक्षण जल्द किया जाएगा।

इजराइल की कंपनी ‘इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (आईएआई) द्वारा बनाए गए टैक्सीबोट विमानों की टैक्सी का एक मात्र विकल्प हैं। इसमें विमान को टर्मिनल से रनवे तक पहुंचाने और रनवे से टर्मिनल तक लाने के लिए विमान का इंजन चालू नहीं करना पड़ता।

इससे बड़ी मात्रा में विमान ईंधन की बचत होती है, हर मार्ग पर लैंडिंग और टेकऑफ मिलाकर इंजन के की लाइफ 25 से 30 मिनट बचते हैं तथा प्रदूषण कम होता है। टैक्सीबोट को विमान से जोड़ने के बाद इसका कंट्रोल पायलट के पास होता है। विमान इंजन के बदले इसकी मदद से टैक्सी करने से समय की बचत भी होती है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर चार घंटे तक चले परीक्षण के मौके पर एयरबस, नागर विमानन महानिदेशालय, आईएआई, दिल्ली हवाई अड्डा लिमिटेड और एटीसी के अधिकारी भी मौजूद थे।

देश में सिर्फ दिल्ली हवाई अड्डे पर ही टैक्सीबोट उपलब्ध हैं। यहां दो टैक्सीबोट हैं जिनका इस्तेमाल जेट एयरवेज और स्पाइसजेट बोइंग विमानों की टैक्सी के लिए करते रहे हैं। बोइंग पर दिल्ली में अब तक 150 मिशनों को पूरा किया जा चुका है।