वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम बंद कर देगा लेकिन उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है और वह पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण तुरंत करने के लिए प्योंगयांग पर कोई दबाव भी नहीं बनायेंगे।
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी दूसरी शिखर वार्ता से लगभग एक सप्ताह पहले मंगलवार को ट्रंप ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया कोई परमाणु परीक्षण नहीं करता है तो उन पर भी उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार छोड़ने के लिए रजामंद करने का दबाव नहीं रहेगा जो उनकी विदेश नीति के सबसे अहम लक्ष्यों में से एक है।
उन्होंने कहा कि वियतनाम के हनोई में 27 और 28 फरवरी को किम के साथ होने वाली उनकी दूसरी बैठक काफी दिलचस्प होगी। ट्रंप ने कहा, “मैं चेयरमैन किम के साथ होने वाली बैठक को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि इस बैठक में कई चीजें बाहर निकल कर आएंगी। हमारी पहली बैठक शानदार रही थी और इससे तनाव काफी कम हुआ था तथा दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की शुरुआत हुई।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध तब तक लागू रहेंगे जब तक कि वह पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता।