Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Asaram Bapu got big shock from uttarakhand high court about Rishikesh Ashram-आसाराम बापू को हाईकोर्ट से झटका, ऋषिकेश आश्रम छिनेगा - Sabguru News
होम Headlines आसाराम बापू को हाईकोर्ट से झटका, ऋषिकेश आश्रम छिनेगा

आसाराम बापू को हाईकोर्ट से झटका, ऋषिकेश आश्रम छिनेगा

0
आसाराम बापू को हाईकोर्ट से झटका, ऋषिकेश आश्रम छिनेगा

नैनीताल। दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद चल रहे आसाराम बापू को उत्तराखंड हाईकोर्ट से बुधवार को उस समय दूसरा बड़ा झटका लगा जब न्यायालय ने ऋषिकेश स्थित आसाराम के आश्रम को खाली कराने के वन विभाग के आदेश को उचित ठहरा दिया।

मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे की युगलपीठ ने आशाराम आश्रम की ओर से दायर विशेष अपील को भी आज खारिज कर दिया।

वकील कार्तिकये हरि गुप्ता ने बताया कि आसाराम बापू को उच्च न्यायालय से इससे पहले भी झटका लग चुका है। चार दिसंबर 2018 को उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जारी स्थगनादेश को वापस ले लिया था और आश्रम को खाली कराने के लिए वन विभाग के कदम को उचित ठहराया था।

गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश के मुनि की रेती स्थित ब्रह्मपुरी निरगढ़ में आसाराम बापू का आश्रम है। वन विभाग की ओर नौ सितम्बर 2013 को आश्रम को खाली कराने के लिए एक आदेश जारी किया गया। आश्रम की ओर से इस मामले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई और कोर्ट ने 17 सितम्बर 2013 को वन विभाग के आदेश पर स्थगनादेश जारी कर दिया।

इसके बाद स्टीफन डुंगई नामक व्यक्ति के हस्तक्षेप के चलते इस मामले में नया मोड़ आ गया। गुप्ता ने बताया कि स्टीफन की ओर से कोर्ट में नए तथ्य पेश किए गए। डूंगई की ओर से कोर्ट को बताया गया कि जिस वन भूमि पर आश्रम है उसकी लीज 1970 में समाप्त हो चुकी है। तब से लेकर आज तक लीज नहीं बढ़ाई गई है।

डूंगई की ओर से कोर्ट को यह भी बताया गया कि जमीन की असली लीज आसाराम के बजाय त्यागी लक्ष्मण दास के नाम है और उसे भी विभाग की ओर से मात्र 20 साल के लिए लीज प्रदान गई थी। डूंगई की ओर से कोर्ट में नाै सितम्बर 2005 का आदेश भी पेश किया गया जिसमें वन विभाग की ओर से साफ साफ कहा गया कि यदि मुख्य लीज होल्डर अन्य किसी को लीज हस्तांतरित करता है तो वन विभाग जमीन को अपने कब्जे में ले लेगा। इसके बाद एकलपीठ ने स्थगनादेश को वापस ले लिया।

आज युगलपीठ ने इसी आधार पर आश्रम की विशेष याचिका को खारिज कर दिया। अब वन विभाग के पास आश्रम को खाली कराने का विकल्प मौजूद है।