साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने आज सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी एस10ई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसी फोन के साथ कंपनी ने गैलेक्सी एस10+, गैलेक्सी एस10 को भी पेश किया है। काफी समय से कंपनी के इस डिवाइस को लेकर लीक व जानकारियां सामने आ रहीं थीं, जिनपर आज पूरी तरह से विराम लग गया है।
samsung galaxy s10 e के फीचर्स
1.सैमसंग गैलेक्सी एस10ई तो इसमें 5.8-इंच फुल एचडी+ फ्लैट डायनेमिक ऐमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
2.इसमें क्वालकॉम का 855 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है।
3.भारत में यह डिवाइस कंपनी अपने खुद के सैमसंग ऑक्टा कोर एक्सनोस 9820 प्रोसेसर पर पेश कर सकती है।
4.इसके अलावा फोन में 6जीबी व 8जीबी की रैम दी गई है। साथ ही स्टोरेज के लिए फोन में 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है।
5.गैलेक्सी एस10ई में 12-मेगापिक्सल का वाइंड एंगल+ 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
6.गैलेक्सी एस10ई में सेल्फी और वी़डियो कॉलिंग के लिए 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7.पवार बैकअप के लिए गैलेक्सी एस10ई में 3,100एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।