नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर निशाना साधते हुए उनका नाम लिए बिना आज कहा कि उन्हें पीड़ितों की मदद करना नहीं आता है इसलिए पुलवामा में जान गंवाने वाले 40 जवानों को अब तक ‘शहीद’ का दर्जा नहीं मिला है।
गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया “ हमारे बहादुर जवान शहीद हो गये। उनके परिजन संघर्ष कर रहे हैं। चालीस जवानों ने शहादत दी है लेकिन उन्हें ‘शहीद’ का दर्जा नहीं दिया गया। इस आदमी ने कभी कुछ दिया नहीं सिर्फ लेना ही सीखा है। उन्होंने उनके(जवानों के) 30 हजार करोड़ रुपए उपहार में दे दिए और उसके बाद खुश रहेंगे। मोदी के न्यू इंडिया में स्वागत है।”
उल्लेखनीय है कि श्री गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने राफेल सौदे में गड़बडी की और सैनिकों के 30 हजार करोड रुपए उद्योगपति अनिल अम्बानी को दे दिये। श्री अम्बानी को राफेल विमान बनाने वाली कंपनी ने ऑफसेट साझीदार बनाया है।