Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nirmala Sitharaman says on Defense equipment manufacturing in ceremony of patrol vessel - रक्षा शिपिंग यार्ड अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रक्षा उपकरण बनाये: निर्मला सीतारमण - Sabguru News
होम Goa रक्षा शिपिंग यार्ड अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रक्षा उपकरण बनाये: निर्मला सीतारमण

रक्षा शिपिंग यार्ड अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रक्षा उपकरण बनाये: निर्मला सीतारमण

0
रक्षा शिपिंग यार्ड अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रक्षा उपकरण बनाये: निर्मला सीतारमण
Nirmala Sitharaman says on Defense equipment manufacturing in ceremony of patrol vessel
Nirmala Sitharaman says on Defense equipment manufacturing in ceremony of patrol vessel
Nirmala Sitharaman says on Defense equipment manufacturing in ceremony of patrol vessel

पणजी । रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि रक्षा उपकरण निर्माण के लिए शिपिंग यार्ड रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर वैश्विक बाजारों को तलाशना चाहिए।

सुश्री सीतारमण ने भारतीय तट रक्षकों के लिए गश्ती पोत के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय बाजारों के लिए विनिर्माण करना नहीं , बल्कि वैश्विक बाजारों के लिए निर्यात को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा, “ वैश्विक स्तर पर निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। आपके पास हर जगह एक बाजार है। रक्षा मंत्री या वाणिज्य मंत्री जब विदेश जाते हैं तो विदेशी भारत से अपने समुद्री तटों की रक्षा के लिए गश्ती जहाजों और स्पीड बोट जैसे सामनो की खरीदने के बहुत इच्छुक होते है।

सुश्री सीतारमण ने कहा, “ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों ने भारत से रक्षा उपकरण खरीदने में रूचि दिखाई है तथा अगर हम उन्हें उपकरण नहीं बेचेंगे तो वह पश्चिमी देशाें से उनकी खरीदारी करेंगे।