जालंधर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू देश के बेटे कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त की भूमिका अधिक निभा रहे हैं।
चुघ ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले के बाद सारा देश शोक संतप्त था। शहीदों की चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि सिद्धू प्रेसवार्ता कर इमरान खान के पक्ष में बयान दे रहे थे।
उन्होंने पंजाबी एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा और अभिनेता से नेता बने कमल हसन के बयान की भी निंदा करते हुए कहा कि सारा देश इनके खिलाफ प्रतिक्रियाएं दे रहा है। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि देश में केवल हथियारों की ही नहीं विचारों की भी लड़ाई चल रही है। सेना प्रमुख के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर में सेना ने अब तक 500 कुख्यात आंतकवादियों को मार गिराया है। उन्हाेंने कहा कि हमारी सेना जम्मू कश्मीर में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।
प्रदेश के बहवल कलां गोली कांड और गुरू ग्रंथ साहिब बेअदवी मामले संबंधी पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री चुघ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बदले की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में लोकसभा चुनाव शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में ही लड़ेगी और सभी 13 सीटों पर विजय प्राप्त की जाएगी।