रामनाथपुरम । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानाें की शहादत का बदला जरूर लेगी।
शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से यहां ‘शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला जरुर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रखी है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में देश की रक्षा करते समय तमिलनाडु के दो वीर बांकुरों ने अपनी जान गंवा दी। उन्होंने कश्मीर में शहीद हुए जवानों को बहादुरी को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,“मोदी सरकार हमारे जवानों की शहादत का बदला लेकर रहेगी।”