मुंबई । श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति आभार और एकजुटता व्यक्त की है। आतंकी हमले के मद्देनजर एक तरफ पूरा देश पुलवामा के नायकों को श्रद्धांजलि देने मंे जुटा है, इसी दौरान यह जानकारी सामने आई कि शहीद सैनिकों में से एक श्याम बाबू, जो सीआरपीएफ के जवान के रूप में देश सेवा कर रहे थे, वे श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के जीवन बीमा ग्राहक थे।
देश के लिए सैनिक द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करते हुए श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने उनकी क्लेम राशि को शीघ्रता से चुुकाया है। शहीद सैनिक के प्रति अपना सम्मान जताते हुए श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ कैस्परस क्रोमहाउट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने कानपुर देहात गांव के देरापुर में जाकर शहीद सैनिक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्हांेने अपना आभार और समर्थन व्यक्त करते हुए शहीद सैनिक के परिजनों को बीमा दावा राशि का सैटलमेंट का चैक सौंपा।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ श्री कैस्परस क्रोमहाउट ने कहा, ‘‘हम 14 फरवरी 2019 को राष्ट्र को हिला देने वाली इस घटना से बेहद दुखी हैं और यह घटना कंपनी का संकल्प देश के हर आम परिवार को जीवन बीमा के सुरक्षा जाल के नीचे लाए जाना है उस संकल्प को मजबूत करेगा, ताकि परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने वाले सदस्य की मृत्यु होने पर उस परिवार को वित्तीय संकट का सामना नहीं करना पडे। इस सेगमेंट में लाइफ कवर प्रदान करने के हमारे मिशन ने वर्तमान दौर में और अधिक प्रासंगिकता हासिल कर ली है और हमें उस समय बड़ी जिम्मेदारी से ऐसी मुश्किल घड़ी में शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने में सक्षम हुए हैं।‘‘
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने कहा, “हमने पूरे देश में अपनी पहुंच बढाने के लिए बहुत मेहनत की है। मैं खुद भी उत्तर प्रदेश राज्य का हूं और इस लिहाज से मेरा कानपुर और इस राज्य के प्रति विशेष लगाव है। कानपुर जोन में 30 से अधिक शाखाओं के साथ, हम राज्य में आम आदमी तक पहुंचने में सक्षम हैं।‘‘
उन्होंने आगे कहा कि ‘‘ऐसे गंभीर हालात में जहां हम सहायता पहुंचा सकते थे, वहां तक पहुंचने में कामयाब रहे और इस क्षमता को हासिल करने पर हम आभार व्यक्त करते हैं।‘‘
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के 50 प्रतिशत से अधिक ग्राहक ग्रामीण भारत से आते हैं और कंपनी का ग्रामीण व्यवसाय निजी बीमा कंपनियों में सबसे अधिक है। श्रीराम लाइफ ग्राहकों के लिए अपनी क्लेम चुुकाने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से काम करने की चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने सरल और अभिनव प्रक्रियाएं निर्धारित की हैं जो इसे 48 घंटों के भीतर दूरदराज के स्थानों पर भी वैध दावों को निपटाने में सक्षम बनाती हैं।
कंपनी ने ‘‘शुभचिंतक‘‘ नाम से एक पहल भी शुरू की है, जहां एक अधिकारी तुरंत क्लेम चुुकाने की प्रक्रिया में मदद करने के लिए दावेदार के परिवार का दौरा करता है। यह पहल दावेदार के परिवार के पात्र सदस्यों को रोजगार प्रदान करने में मदद करने का प्रयास करती है और इस तरह के 6 परिवारों के सदस्यों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के बारे में
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसएलआईसी) श्रीराम ग्रुप की जीवन बीमा शाखा है, जो कि वित्तीय सेवाओं में एक प्रमुख मौजूदगी के साथ भारत के सबसे सम्मानित समूह में से एक है। यह समूह कम आय वाले परिवारों और छोटे व्यवसायों के वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दे रहा है। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने 2006 में परिचालन शुरू किया।
एसएलआईसी सनालम और श्रीराम समूह के बीच एक संयुक्त उद्यम है। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का उद्देश्य ऐसी जीवन बीमा योजनाएं और समाधान प्रदान करना है जो व्यापक आबादी की जरूरतों को पूरी करती हैं। इसके पूरे भारत में 604 कार्यालयों का एक व्यापक नेटवर्क है।