केनसिंग्टन ओवल । शेमरॉन हेत्माएर की नाबाद 104 रन की शतकीय पारी और शेल्डन कौटरेल के 46 रन पर 5 विकेट के घातक प्रदर्शन की बदौलत मेजबान वेस्ट इंडीज ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 26 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
विंडीज की टीम ने शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में हेत्माएर के 83 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से बने नाबाद 104 रन और सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की 63 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 47.4 ओवर में 263 रन पर ऑल आउट हो गई। हेत्माएर को उनकी शानदार नाबाद शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 12.1 ओवर में टीम का स्कोर 61 रन पहुंचा दिया। लेकिन लियाम प्लंकेट ने जॉन कैंपबेल को मोईन अली के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी का अंत कर दिया। प्लंकेट ने 31 गेंद खेलकर 23 रन बनाए। पिछले मैच में शतक बनाने वाले गेल ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि आदिल राशिद ने उन्हें बोल्ड कर दिया और वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए।
सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विंडीज की पारी थोड़ी लड़खड़ा गयी और मध्य क्रम के बल्लेबाज जल्द ही धराशायी हो गए। लेकिन हेत्माएर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। विंडीज की पारी में शाई होप ने 33 रन, डेरेन ब्रावो ने 25, कार्लोस ब्रेथवेट ने 13 रन बनाए जबकि एश्ले नर्स 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया जबकि बेन स्टोक्स ने 10 ओवर में 62 रन लुटाकर एक विकेट, प्लंकेट ने सात ओवर में 39 रन देकर एक विकेट और आदिल राशिद ने छह ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कौटरेल ने उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों जेसन राय और जॉनी बेयरस्टो को मात्र 10 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। सलामी बल्लेबाजों के जल्द आउट होने के बाद जो रुट और कप्तान इयान मोर्गन ने कुछ अच्छे शाट्स खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन रुट ओशाने थॉमस की गेंद पर होप को कैच थमा बैठे।
हालांकि मोर्गन ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा। दोनों की अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड ने 30 ओवर में 159 रन बना लिए लेकिन कौटरेल ने मार्गन को आउट कर ना सिर्फ इस साझेदारी को तोड़ा बल्कि विंडीज की मैच में वापसी भी कर दी। मोर्गन ने 83 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए।
मोर्गन के आउट होने के बाद स्टोक्स भी होल्डर की गेंद पर होप के हाथों कैच पकड़ाकर आउट हो गए। उन्होंने 85 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की सहायता से 79 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बाद इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज कोई करिश्मा नहीं कर सके और इंग्लिश टीम 263 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 34 रन, मोइन अली ने 12 और आदिल राशिद ने 15 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज की तरफ से कौटरेल की घातक गेंदबाजी के अलावा होल्डर ने 10 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ओशाने ने पांच ओवर में 32 रन देकर एक विकेट और ब्रैथवेट ने 5.4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया।