इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से शांति का एक मौका और देने की अपील करते हुए यकीन दिलाया है कि पुलवामा हमले को लेकर अगर पर्याप्त सबूत दिए जाते हैं तो उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिन पहले वक्तव्य के जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सोमवार को शांति का एक मौका और देने की अपील करते हुए यह यकीन दिलाया है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 44 जवानों केे शहीद होने के बाद पाकिस्तान लगातार बैकफुट पर है।
गाैरतलब है कि मोदी ने कहा था कि अगर वह (इमरान खान) पठान है तो अपनी बातों पर कायम रहें। समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक पाकिस्तान के पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जुबान पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हम लोग तत्काल कार्रवाई करेंगे। क्षेत्र में स्थिरता को लेकर पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराते हुए खान ने मोदी से शांति का एक मौका देने की भी अपील की है।