भोपाल । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में अभी तक 2 लाख 13 हजार युवा पंजीयन करवाया है। प्रदेश के 136 नगरीय निकायों में युवाओं का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। चयनित युवाओं को 4 हजार रूपये प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 22 फरवरी को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया है। योजना में उन युवाओं को शामिल किया जा रहा है, जिनके पारिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है। पंजीकृत युवाओं को उनकी रूचि अनुसार कौशल पशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के साथ ही रोजगार भी दिया जायेगा। पंजीयन प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए केवल स्व-प्रमाणन लेकर पंजीयन किया जा रहा है।