कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को ‘दो हजार उन्नीस’ भाजपा फिनिश’ का नारा देते हुए कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है।
पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देश में बदलाव चाहते हैैं। हम मोदी-अमित शाह को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं। उन्होंने नारा दिया कि दो हजार उन्नीस, भाजपा फिनिश, भाजपा हटाओ, देश बचाओ।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आने वाले लोकसभा चुनावों से संबंधित निर्देश दिए और कहा कि आज प्रतिज्ञा लें कि मोदी को आने वाले चुनावों में सत्ता से बाहर करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा कि मोदी बाबू के दिन लद गए, उनके अहंकार के दिन खत्म। विश्वासघात के दिन खत्म। बंगला देश का नेतृत्व करेगा।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि आज हर चीज पर अतिवादी विचारधारा का पालन करने वाले संघ की मुहर है, जो नफरत और हिंसा फैलाते हैं।
उन्हाेंने कहा कि गलत मकसद वाले कुछ लोग सांप्रदायिक तनाव के लिए अफवाह फैला रहे हैं और सरकार पर सवाल पूछने वाले पत्रकारों को भी परेशान किया जा रहा है।