Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Israeli ex minister Gonen Segev convicted of spying for iran gets 11 year in Prison-पूर्व इजराइली मंत्री गोनेन सीगेव काे 11 वर्ष की जेल - Sabguru News
होम Headlines पूर्व इजराइली मंत्री गोनेन सीगेव काे 11 वर्ष की जेल

पूर्व इजराइली मंत्री गोनेन सीगेव काे 11 वर्ष की जेल

0
पूर्व इजराइली मंत्री गोनेन सीगेव काे 11 वर्ष की जेल
Israeli ex minister Gonen Segev convicted of spying for iran gets 11 year in Prison
Israeli ex minister Gonen Segev convicted of spying for iran gets 11 year in Prison

यरूशलम। इजराइल की एक अदालत ने पूर्व मंत्री गोनेन सीगेव को ईरान के लिए वर्षाें तक जासूसी करने के मामले में दोषी पाए जाने पर मंगलवार को 11 वर्ष कैद की सजा सुनाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यरूशलम जिला अदालत ने गोनेन सीगेव की सजा को मंजूरी दी। दरअसल राज्य महान्यायवादी के समक्ष सीगेव ने जनवरी में स्वीकारोक्ति की थी कि उन्होंने गंभीर जासूसी की है और दुश्मन को काफी जानकारी दी है।

राज्य महान्यायवादी कार्यालय की यरूशलम शाखा ने अदालत के फैसले के बाद एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सीगेव ने खुद स्वीकार किया था कि वह पांच वषों तक ईरानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में रहे और इस दौरान उन्होंने काफी गोपनीय जानकारियां साझा की थी तथा वह विश्व के अनेक नेताओं से मिले थे।

पिछले वर्ष सीगेव को गुयाना से प्रत्यर्पित कर इजराइल में गिरफ्तार किया गया था।
वह दक्षिण पंथी पार्टी जोमेट के सांसद भी रहे थे और एक बार ऊर्जा तथा आधारभूत ढांचा मामलों के मंत्री का पदभार संभाला था।