Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
india summons pakistan deputy High Commissioner, lodges protest-भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त तलब - Sabguru News
होम Delhi भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त तलब

भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त तलब

0
भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त तलब

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों द्वारा बुधवार को भारतीय वायुसीमा में घुस कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने पर यहां पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब करके कड़ा विरोध जताया।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को साउथ ब्लॉक में तलब किया गया है। समझा जाता है कि भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय वायुसीमा में घुस कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इससे पहले बताया था कि आतंकवादी ठिकानों पर वायु सेना की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तानी वायु सेना ने आज सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन चौकस भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी विमानों की कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

आसमान में संघर्ष के दौरान वायु सेना के मिग -21 बाइसन ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को गिरा दिया। यह विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरता देखा गया। संघर्ष में दुर्भाग्य से भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान भी गिर गया। विमान का पायलट लापता है।

इस बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि मिग 21 बाइसन का पायलट उसकी हिरासत में है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अब्दुल गफूर ने बताया है कि पायलट को सैन्य नियमों के तहत हिरासत में रखा गया है।