Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kailash Vijayvargiya bjp not want to take any political advantage Surgical Strike 2 - सर्जिकल स्ट्राइक का भाजपा कोई राजनैतिक लाभ नहीं उठाना चाहती: विजयवर्गीय - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Gwalior सर्जिकल स्ट्राइक का भाजपा कोई राजनैतिक लाभ नहीं उठाना चाहती: विजयवर्गीय

सर्जिकल स्ट्राइक का भाजपा कोई राजनैतिक लाभ नहीं उठाना चाहती: विजयवर्गीय

0
सर्जिकल स्ट्राइक का भाजपा कोई राजनैतिक लाभ नहीं उठाना चाहती: विजयवर्गीय
Kailash Vijayvargiya bjp not want to take any political advantage Surgical Strike 2
Kailash Vijayvargiya bjp not want to take any political advantage Surgical Strike 2
Kailash Vijayvargiya bjp not want to take any political advantage Surgical Strike 2

ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सेना की मंगलवार की कार्रवाई से देश की सवा सौ करोड़ जनता व सेना का मान बढा है और भारतीय जनता पार्टी इस कदम का कोई राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहती।

आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि पुलवामा जैसे कायराना हमले के बाद देश के लोगों में गुस्सा था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपेक्षा भी थी कि वह कुछ करारा जबाब देंगे। प्रधानमंत्री ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह बात गलत है कि भाजपा इसका कोई राजनैतिक लाभ चाहती है। मोदी देश की सत्ता को मजबूती से संभाले हुये हैं ताकि पाक जैसे नापाक मंसूबों को करारा जबाब दिया जा सके।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पाकिस्तान का झंडा उठाने वाले समझ लें कि जो ऐसी हरकत करेगा, वह छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हम धमकियों के आगे नहीं झुकते। प्रधानमंत्री मोदी के रूप में देश को सक्षम नेतृत्व मिला है। विजयवर्गीय ने कांग्रेस के इस आरोप को गलत बताया कि भाजपा इl कदम का राजनीतिक लाभ लोकसभा चुनावों में उठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक को चुनाव से जोडना निंदनीय है।

विजयवर्गीय ने कहा कि देश के मुद्दों पर कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी से सबक लेना चाहिये। स्व. वाजपेयी ने 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय राजनैतिक विरोध भुलाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का साथ दिया था।