Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Qureshi admits Masood Azhar in Pakistan but not condition to get out of house - महमूद कुरैशी ने माना, मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है किंतु घर से निकल पाने की हालत में नहीं - Sabguru News
होम World Asia News महमूद कुरैशी ने माना, मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है किंतु घर से निकल पाने की हालत में नहीं

महमूद कुरैशी ने माना, मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है किंतु घर से निकल पाने की हालत में नहीं

0
महमूद कुरैशी ने माना, मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है किंतु घर से निकल पाने की हालत में नहीं
Qureshi admits Masood Azhar in Pakistan but not condition to get out of house
Qureshi admits Masood Azhar in Pakistan but not condition to get out of house
Qureshi admits Masood Azhar in Pakistan but not condition to get out of house

इस्लामाबाद । जैश-ए-मोहम्मद मुखिया खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर बढ़ रहे दबाव के बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार को माना है कि वह देश में ही है किंतु साथ ही यह दावा भी किया कि वह बहुत बीमार है और वह अपने घर से निकल पाने की हालत में भी नहीं है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिये साक्षात्कार में स्वीकार किया कि अजहर पाकिस्तान में ही किंतु साथ ही यह भी कहा कि वह बहुत बीमार है और घर से निकलने की स्थिति में भी नहीं है। अजहर को भारत में कई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। हाल ही में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी भी उसके संगठन ने ही ली थी। बुधवार को ही भारत ने पाकिस्तान को डोजियर सौंपा हैं जिसमें पुलवामा आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के साक्ष्य हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।

इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर कार्रवाई की थी जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अजहर को गिरफ्तार के लिए तैयार है। भारत पहले ऐसे साक्ष्य उपलब्ध कराये जो “पाकिस्तान की अदालतों में स्वीकार्य हों।” विदेश मंत्री ने कहा “यदि भारत के पास पुख्ता साक्ष्य हैं तो बैठकर बात करे, कृपया बातचीत शुरु करें और हम तर्कशीलता दिखाएंगे।”